रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के प्राइवेट रिसोर्ट में आयोजित IAS अफसरों के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है| पूरे प्रदेशभर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे हुए हैं।
राजधानी के अलग-अलग विभागों के प्रमुख ज़िम्मेदार अधिकारी इस कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा हैं। 16 अप्रैल को 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन होगा। सीएम बघेल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अफसरों को गांव कि ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए।
शुक्रवार को सीएम बघेल इस कार्यक्रम में बतौर अथिति शामिल हुए। यहां उन्होंने अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अफसरों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी देखी। आमतौर पर विभागीय कार्यों में उलझे रहने वाले अधिकारियों के हाथ का हुनर जब सीएम बघेल ने देखा तो उन्होंने कहा, वाह क्या बात है।
अफसरों ने छत्तीसगढ़ी में किया कार्यक्रम का संचालन
सीएम बघेल जब इस कार्यक्रम में तो सभी अफसरों ने छत्तीसगढ़ी बोली में जय जोहार के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ी गीत अरपा पैरी भी गाया गया। आईएएस अफसर रानू साहू ने कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ी में किया।
बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम बघेल भी सूट-बूट में नजर आए। आमतौर पर सीएम कुर्ते पैजामे में ही दिखाई देते हैं। अफसरों के साथ अलग अंदाज़ में सीएम बघेल मुलाकात करते हुए नज़र आए।
कार्यक्रम में उपस्थित अफसरों को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिए ताकि पलायन ना हो। फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे। इसके साथ गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें।
Back to top button