Raipur Helicopter Crash: राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने के चलते एक की मौत सामने आ रही है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी पहुंच चुकी है।
जानकारी अनुसार, हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ है। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें एक पायलेट की मौत हो गई है और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है।