Shivling stolen from temple:
जशपुर। जिले के एक ऐतिहासिक महत्व वाले मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया है। सोमवार को शाम को जब ग्रामीण पूजा पाठ के लिए पहुंचे तो देखा कि यहां से शिवलिंग गायब(Shivling stolen from temple) है। मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां स्थित ऐतिहासिक नन्हेंसर शिव मन्दिर से शिवलिंग गायब हो गया है। यह मंदिर सन्ना तहसील से करीब 10 किमी की दूरी पर है और इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। बताया जाता है कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। मंदिर का पुजारी तीन दिनों से मंदिर नहीं आ रहा था। सोमवार शाम को गांव वाले मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग गायब था।
रात में पहुंची थी पुलिस
चोरी की सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सुबह एडीशनल एसपी प्रतिभा पांडेय, एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में दूर दूर लोग पूजा करने आते हैं और यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। शिवलिंग के गायब होने से ग्रामीण काफी आक्रोशित भी दिख रहे थे। पुलिस ने लोगें को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों की तलाश जारी
जशपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा है कि मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। गांव के आसपास के ही चोर हो सकते हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Back to top button