छत्तीसगढ़

मां-बेटी को पिता ने घसीटकर पीटा, तंग आकर युवती ने उठाया ये कदम…

Suicide case: 
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां-बेटी को उसके पिता ने घसीट-घसीटकर मारा। इस वजह से तंग आकर बेटी ने फांसी लगा ली। इसके बाद जब यह मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस पहले केस दर्ज करने से ना नुकूर करती रही। फिर जब अफसरों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर उन्होंने केस दर्ज किया। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
वहीं, आरोपी और उसका भाई केस वापस के लेने के लिए मां-बेटे को धमकी दे रहे हैं। मामला सिरगिट्‌टी थाने का है।
READ MORE: सड़क हादसा: हाइवा की चपेट में आया आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा मासूम, 4 टुकड़ों में बंटा शरीर, हुई मौत
जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी क्षेत्र की निवासी ममता सिंह और उसकी मां ज्योति को उसके पिता चुरावन आए दिन मारा करते थे। 16 मार्च को भी उसने घर के सामने घसीट-घसीट कर मां-बेटी को पीट दिया। इस वजह से उसकी बेटी ममता ने अपने घर में फांसी लगा ली। उसे फांसी के फंदे पर झूलते देख भाई राहुल और मां ज्योति ने उसे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस दौरान दो दिन के बाद 18 मार्च को ममता की मौत हो गई।
जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो ममता की मां और भाई दोनों ने पिता चुरावन पर चरित्र शंका के चलते आए दिन मारपीट करने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पिता की पिटाई और प्रातड़ना की वजह से ममता ने खुदकुशी की है। इतना सब होने के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही थी। इसके बाद मां ज्योति और उसके बेटे ने IG रतनलाल डांगी से इस मामले में शिकायत की। पुलिस ने उनके निर्देश पर पिता पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button