छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्रिपरिषद् ने बढ़ाई फसलों की MSP, जानिए क्या है धान की नई कीमत..
केंद्रीय मंत्रिपरिषद् द्वारा खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) बढ़ा दिया गया है। धान छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे प्रमुख फसल है और अब राज्य में धान की कीमत में 100 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। MSP HIKE
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि प्रोत्साहन राशि को मिलाकर छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। MSP HIKE BY CM BHUPESH BAGHEL
CM बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा “धान के समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। हम किसानों को कई फसलों के लिए नौ हजार प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं। इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रूपये मिलेगा। लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी बहुत कम है।
READ MORE: व्यापमं ने घोषित किए पटवारी परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
आगे CM बघेल ने लिखा, “केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन समर्थन मूल्य में सिर्फ 100 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल, बीज, दवा और खाद सबकी कीमतें बढ़ने से कृषि का लागत मूल्य बहुत बढ़ा है। समर्थन मूल्य कम से कम दो सौ रूपये बढ़ना चाहिए।’
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तो देती ही है लेकिन इसके साथ ही 9 हजार रुपए प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी भी देती है। राज्य के किसानों को इससे पिछले वर्ष प्रति क्विंटल 2540 रुपया धान की कीमत मिली थी।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी जिसमें खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया गया था। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, धान के मूल्य में पिछले साल की अपेक्षा 100 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
अब धान की एमएसपी में वृद्धि हुई है जो अब 1 हजार 940 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 2 हजार 40 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। यह भी मालूम हो कि अब धान की “ए’ ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1 हजार 960 रुपए से बढ़कर 2 हजार 060 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।