World Environment Day:
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इको-सोशल क्लब, गो ग्रीन ने 6 जून 2022 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के सहयोग से, ‘केवल एक पृथ्वी’ विषय के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन द्वारा सुझाए गए विषयों पर जागरूकता पैदा करना और उनका क्रियानव्यन करना था। गो ग्रीन क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. डी.सी. झारिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे परिसर में स्वस्थ खुले स्थान बनाने, हरियाली रेटिंग, परिसर में हरियाली को बढ़ाना, जीरो वेस्ट चैंपियनशिप का सुझाव दिया गया और ग्रीन डिसीजन शीर्षक वाला एक वीडियो दिखाया गया जिसमें संस्थान के सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के विषय पर उठाये गए कदमों पर इसकी रिपोर्ट दिखाई गई।
संस्थान के विभिन्न प्रोफेसर, जैसे डॉ. पी. वाई. ढेकने,डीन, छात्र कल्याण, डॉ. एस. सान्याल, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ. मनोज चोपकर, एसोसिएट प्रोफेसर,मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग और बिकेश सिंह, विभागाध्यक्ष,बायोमेडिकल इंजीनियरिंग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3.00 बजे से संस्थान के ई-हॉल में किया गया | इस कार्यक्रम मैं भाग लेने वाली टीमों द्वारा उपस्थित सदस्यों को विभिन्न सुझाव दिए गए। इन सुझाई गए विचारों का प्रयोग राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के परिसर को पहले से भी अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए किया जायेगा।
Back to top button