भारतसियासत

नेशनल हेराल्ड केस: ED के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, अधिकारियों ने पूछे ये सवाल…

रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में ED ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को समन जारी किया था। समन जारी करने के बाद आज वे ED के दफ्तर पहुंचे थे। जांच अधिकारियों ने राहुल गांधी से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। आज यानी सोमवार सुबह करीब 11 बजे जैसे ही राहुल गाँधी ED के दफ्तर पहुंचे इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे औपचारिकताएं पूरी की। राहुल गांधी का मोबाइल फोन एवं अन्य कई चीज़ों को लेकर उनसे सवाल पूछा। इसपर राहुल गांधी ने मज़ाकिया अंदाज में उनसे कहा ‘आप चेक करिए, यह आपकी ड्यूटी है।’
राहुल गांधी को सुरक्षा कर्मियों के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के जांच अधिकारी के पास ले जाया गया। इस दौरान जब राहुल गांधी जांच अधिकारी के कमरे में पहुंचे, तो सम्बंधित अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे।
READ MORE: Bollywood Starcast: ऐश्वर्या से लेकर श्रद्धा तक चलती शूटिंग के बीच एक्टर्स को किया गया रिप्लेस,जानिए किस-किस स्टार का नाम लिस्ट में है शामिल
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अधिकारी के आने तक उनके केबिन में ही खड़े थे। जब अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने राहुल गांधी से बैठने को कहा। इस दौरान मास्क लगाए राहुल गांधी ने कहा, ‘थैंक्स! मुझसे जो पूछना है पूछिए। मैं तैयार हूं।’
इसके बाद राहुल गांधी को पानी दिया गया फिर उनसे चाय-कॉफी के लिए पूछा गया। पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने अधिकारी से पूछा कि, ‘यहां केवल कांग्रेस नेताओं से ही पूछताछ होती है या किसी और को भी आप लोग बुलाते है?’ इसपर अधिकारीयों ने कोई जवाब नहीं दिया। ED ने राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 50 से ज्यादा सवाल तैयार कर रखे थे।
 READ MORE: नेशनल हेराल्ड केस: ED के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, पूछे गए ये 50 सवाल…
ये थे ED द्वारा पूछे गए मुख्य सवाल-
-आपने यंग इंडिया के शेयर अपने नाम क्यों किए?
-आपकी यंग इंडिया में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
-आपके अलावा और कौन-कौन यंग इंडिया में शेयर होल्डर हैं
-आपकी यंग इंडिया में क्या भागीदारी थी?
ED में किसी आम आरोपी तरह ही पेश हुए राहुल-
ED के दफ्तर में राहुल गांधी को किसी भी तरह का VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला। ED अधिकारी ने उनसे किसी भी आम आरोपी उसी तरह पूछताछ की। पूछताछ सामान्य रूप से बनाये नियमों का ही पालन किया गया। जांच पूरी होने के बाद उनके द्वारा दिए गए पूरे बयानों की कॉपी राहुल गांधी को भी दी जाएगी, जिसे वे खुद पढ़ेंगे और साइन करके जमा करेंगे। ED के सवालों पर उन्होंने जो जवाब दिए उन्हें वहां मौजूद कर्मचारी कंप्यूटर में फीड कर रहे थे।
 READ MORE: ऑपरेशन राहुल : रेस्क्यू टीम से राहुल महज 1 मीटर दूर, पिछले 74 घंटों से फंसा है बच्चा 
जानिए केस में अब तक क्या हुआ
 सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ 2012 में कोर्ट में इस मामले में केस दर्ज कराया। जिसमे स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया।
-सुब्रमण्यम स्वामी ने 1 नवंबर 2012 को दिल्ली कोर्ट में केस दर्ज कराया, जिसमें सोनिया-राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा आरोपी बनाए गए।
-मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ 26 जून 2014 को समन जारी किया।
-ED ने इस मामले में 1 अगस्त 2014 के संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।
– ED ने मई 2019 में इस केस से जुड़ी 64 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया।
-19 दिसंबर 2015 को इस केस में सोनिया, राहुल समेत सभी आरोपियों को दिल्ली पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी।
-9 सितंबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सोनिया और राहुल को करारा झटका दिया था। कोर्ट ने आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी।
-कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन 4 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने कहा कि आयकर की जांच जारी रहेगी। हालांकि, अगली सुनवाई तक कोई आदेश पारित नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button