लिलेश्वर सिंह व उनकी टीम को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, राहुल को बोरवेल से निकालने में रहा खासा योगदान..
10 वर्षीय राहुल जो कि 105 घंटे से 80 फीट बोरवेल के नीचे फंसा था उसे बाहर निकालना एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिस चुनौती को पूरा करने में बहुत लोगों का योगदान रहा है। इस नाजुक स्थिति में राहुल की मदद के लिए सामने आने वालों में से एक सरगांव नगर के एसडीआरएफ के रायपुर संभाग के टीम इंचार्ज लिलेश्वर सिंह राजपूत भी हैं जिनकी पूरी टीम ने राहुल को बोरवेल से सकुशल बाहर निकलने में मदद की। Rahul
राहुल जो कि 105 घंटे से 80 फीट बोरवेल के नीचे फंसा था उसे बाहर निकालना एक बहुत बड़ी चुनौती थी जिस चुनौती को पूराउनके इस योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिलेश्वर सिंह राजपूत और उनकी पुरी टीम को सम्मानित किया है। 105 घंटे चलने वाला यह ऑपरेशन बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन राहुल को बिना थके वहां से बाहर निकालने को सभी ने एक चुनौती की तरह लिया और इस काम को बिना थके और बिना रुके पूरा किया। इन अथक प्रयासों का नतीजा यह हुआ कि राहुल आखिर उस बोरवेल से वापस निकल ही आया। RAHUL
लिलेश्वर सिंह जी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर पूरे सरगांव के लोग काफी खुश और गर्वित महसूस कर रहे हैं। उनको और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया जाना पूरे गांव वासियों के लिए गर्व का विषय बन गया है।