वारदात

ITI के छात्र ने लगाई फांसी, मोबाइल पर परिजन को छोड़ा मैसेज, मेरे जाने के बाद मेरी कीमत समझेंगे

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ITI के के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक अंकित राय 21 वर्ष मुलत: जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का रहने वाला था। वह सरकंडा के राजीव विहार में अपने मामा सीताराम के घर में रहता था। वहीं घर के अन्य सदस्य भी साथ में रहते थे। बताया जाता है कि सोमवार को परिवार वाले अपने गृहग्राम पामगढ़ गए थे Sucidee

इस दौरान अंकित घर में अकेला था। दोपहर करीब 2 बजे उसका मामा सीताराम घर पहुंचा, तब अंकित की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटके देखा। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक मोबाइल जब्त किया है। जिसमें वह मैसेज लिखकर छोड़ा है कि मम्मी-पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Sucidee

READMORE: राष्ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू भाजपा के लिए ट्रंप कार्ड, विपक्ष चारो खाने चित.. यशवंत सिन्हा की बढ़ी मुश्किलें
इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला। जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था। उसमें लिखा था कि मम्मी-पापा आप लोग को मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button