छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रेत खनन के मामले सामने आते रहे है जिसमें बड़े-बड़े ठेकेदारों द्वारा रेत की अवैध रूप से खुदाई और फिर उनको महंगे दामों में बेचना शामिल है ऐसे ही मामलो को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बहुत से अवैध रेत खदानों को बंद करवा दिया है।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती के निर्देश के बाद प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर व एसपी एक्शन मोड में आ गए। और इसी दौरान प्रदेश के कई कई अवैध स्थानों में प्रशासन ने छापेमारी की और दोषियों पर कार्रवाई की।
खबर के अनुसार इस कार्रवाई में अवैध रेत के भंडारण का खुलासा हुआ और साथ ही सात हाइवा,एक जे सी बी और दो ट्रक जब्त किए गए है। अफसरों ने जब मामले की जांच की तो उन्होंने पाया की मानसून की वजह से 15 जून से बंद रेत घाटों में खुलेआम मशीन लगाकर रेत की लोडिंग की जा रही थी। इतना ही नहीं रेत लोडिंग और पिट पास के नाम पर सरकारी शुल्क से दो से तीन गुना ज्यादा वसूली की जा रही थी।
आपको बता दे की तफ्तीश के बाद कलेक्टर ने तत्काल सभी खदानें बंद करवा दी। बंद खदानों से पुलिस की भी ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि फिर से अवैध खनन का सिलसिला न शुरू हो जाए। संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस लगाकर रेत घाटों पर जाकर इसकी जांच करेंगे।
Back to top button