Crime News: जमीन विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर कर दी भैय्या-भाभी की हत्या
बिलासपुर। जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। जमीन विवाद के कारण हुए पारिवारिक संघर्ष के एक भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने सगे भाई व भाभी की हत्या(murder) कर दी। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी के साथ उसकी दो नाबालिग बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है। जरहाभाठा ओमनगर के बैदु गैरेज के पास रहने वाले दीपक गढ़ेवाल अपनी पत्नी पुष्पा (40) व दो बेटियों हर्षिता (20) व रोशनी (23) के साथ रहता था। पड़ोस में ही उसका छोटा भाई ओम प्रकाश गढ़ेवाल (40) अपनी पत्नी संगीता गढ़ेवाल (39) व दो नाबालिग बेटियों के साथ रहता है। परिवार की यहां सकरी के पास 7 एकड़ पैतृक जमीन है। इस जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। murder
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि मंगलवार सुबह दीपक अपनी पत्नी के साथ अपने हिस्से के खेत में धान की बुआई करने गया था। यहां पर आरोपी ओमप्रकाश पहले से गुंडे लेकर खड़ा था और अपने बड़े भाई व भाभी को भगा दिया। इसके बाद दीपक ने सकरी थाने में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इधर थाने से शिकायत कर लौटने के बाद दीपक व उसके परिवार पर ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सहित नाबालिब बच्चों ने रॉड, तलवार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घातक वार के कारण मौके पर ही दीपक व उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं उसकी दोनों बेटियां घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पूरी पैतृक जमीन खुद ही हड़पना चाहता था इसलिए वह अपने भाई को रास्ते से हटाना चाहता था। murder