गुप्तचर विशेष

Interesting News:सोशल मीडिया पे वायरल हुई हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के निधन की ख़बर,कवि ने कहा-‘मै जिंदा धरती से बोल रहा हूं

खबरें जल्दी पेश करने का प्रेशर सभी न्यूज चैनल पर होता है लेकिन कभी कभी इस जल्दीबाजी में कुछ गड़बड़ियां भी हो जाती है। ऐसे ही बिना चेक किये खबर प्रसारित करने की बुरी आदत का शिकार पिछले दिनों देश के जाने-माने हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा (Surendra Sharma) भी हो गए। लेकिन शर्मा जी ने जिस तरह खबर का खंडन किया, वह काफी रोचक है|

हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर खबर चली कि सुरेंद्र ( Surendra Sharma) शर्मा का निधन हो गया है। इसके बाद एक राष्ट्रीय चैनल ने सुरेंद्र शर्मा के बारे में जानने की कोशिश नहीं की कि कौन से सुरेंद्र शर्मा का निधन हुआ है। चैनल ने खबर प्रसारित कर दी कि अपनी कविताओं से सबको हंसाने वाले देश के मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया है। फिर क्या था खबर धीरे-धीरे फैली और हास्य कवि को श्रृद्धांजलि देने वालों का ताँता लग गया।

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि वाले संदेश चल पड़े। साथ ही कुछ लोगों ने शोक संदेश के साथ सुरेंद्र शर्मा के फोटो भी डाल दिए। जब हास्य कवि के परिजनों को शोक सन्देश मिलने शुरू हो गए तो खुद कवि सुरेंद्र शर्मा को आगे आना पड़ा। उन्होंने वीडियो जारी बड़े ही चुटीले अंदाज में अपने जीवित कोने का सबूत प्रस्तुत किया। Surendra Sharma

READMORE: छत्तीसगढ़: साप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की हुई मौत, दो घायल

क्या कहा हास्य कवि ने

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने वीडिओ अपलोड कर अपने अंदाज में कहा, प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं। उन्होंने कहा की पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। एक न्यूज चैनल ने इस खबर के साथ मेरी फोटो छाप दी। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। और जो मुझे संवेदनाएं दे रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आप लोगों को काफी हंसाना है। इससे ज्यादा मैं अपने जिंदा होने का सबूत आपको नहीं दे सकता। आप लोग स्वस्थ रहें, मस्त रहें और तंदुरुस्त रहें। Surendra Sharma

पंजाब के कॉमेडियन का हुआ था निधन

दरअसल सोमवार को पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया। और उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में कर दिया गया है। इस खबर को कई मीडिया पोर्टल ने बिना पूरी जानकारी हासिल किए हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा की मौत बताकर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया। जब ये खबर कवि सुरेंद्र शर्मा के कानों तक पहुंची तो वो हैरान रह गए।

Related Articles

Back to top button