Uncategorized

छत्तीसगढ़: भागवत कथा के दौरान महिला के सोने चांदी के जेवर हुए पार, पुलिस ने चोर को ऐसे पकड़ा… 

Crime Updates:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां कोतवाली क्षेत्र के करबला भाजपा कार्यालय में पास रहने वाली ज्योति देवांगन ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके घर में 25 मई से 30 मई तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें उन्होंने करीबी रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को आमंत्रित किया था। इस दौरान ज्योति ने 27 मई को अपने सोने चांदी के जेवर अलग डिब्बे में रखकर साड़ियों के नीचे छिपा दिए थे। अचानक जब उसने रात 10 बजे जाकर देखा तो उनके जेवर गायब थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।
READ MORE: छत्तीसगढ़: कोटवार ने खेल रही बच्ची के साथ की दुष्कर्म करने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान जूना बिलासपुर में रहने वाली झुलु देवांगन(46) हर बार अलग-अलग बयान दे रही थी। इस पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। फिर महिला ने जेवर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से 12 तोला सोने के जेवर जब्त कर लिए हैं। अब उसे न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button