छत्तीसगढ़

CM बघेल ने मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। भिलाई नेहरू नगर (पूर्व) निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय मणिपुर के नोनी जिले की रेल परियोजना की सुरक्षा में तैनात गोरखा राइफल्स की कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान भू-स्खलन होने से वे शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
READ MORE: Airtel Black offer: इस प्लान में आपको मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस…
लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय के परिवार में उनकी माता श्रीमती कुसुम पांडेय (माता), उनकी धर्मपत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. श्रीमती छवि पांडेय, बहन सुश्री भावना पांडेय और श्रीमती कंचन अग्रवाल तथा दो बेटे हैं। सुश्री भावना पाण्डेय नवभारत ग्रुप के दैनिक सेंट्रल क्रानिकल की भिलाई प्रभारी और न्यू प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष हैं।

Related Articles

Back to top button