अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले में एक बार फिर हाथियों ने पहाड़ी कोरवा की बस्तियों में जमकर कहर बरपाया है। कहर बरपाने वाले हाथियों के इस झुंड ने ग्रामीणों के आठ कच्चे मकान, झोपड़ियों के साथ-साथ अनाज और बर्तन की तोड़-फोड़कर बहुत नुकसान पहुंचाया है। इतना सबकुछ हो गया लेकिन अभी तक प्रभावितों को सरकारी मदद नहीं मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार, हाथी बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उत्पाद मचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों का ये दल, अलग-अलग झुंड में घूम रहे है। उन्होंने कईयों के घर को तोड़ दिया है। इसके साथ ही हाथियों ने किसानों की फसलों को रौद डाला और ग्रामीणों की जान ले ली।
अब ये 15 हाथियों का दल मैनपाट वन परीक्षेत्र कंडराजा के आश्रित ग्राम बाबा पहाड़ क्षेत्र में पिछले दो माह से विचरण कर रहे हैं। यहां तक कि वो कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं। इतना सबकुछ होने के बाद भी वन-विभाग की ओर से अब तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है। लगातार गांव में हाथियों के विचरण करने और घरों को तोड़ने से ग्रामीणों में भारी दहश्त का माहौल बना हुआ है।