रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार हो रहे बारिश के चलते रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध (Gangrel dam full of water) में 93 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।
कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग रूद्री ए.के. पालड़िया ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे बांध के 14 गेट खोलकर कुल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसमें से 7800 क्यूसेक पानी रेडियल गेट के जरिए और 2200 क्यूसेक पानी 10 मेगावॉट बिजली निर्माण हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड के लिए छोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क किया गया है।