आरंग। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के पावन पर्व(Hareli Festival) पर चपरीद गॉव स्थित माता सत्ती मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मंदिर प्रांगण को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूल के पौधे खरीद कर लाए गए थे।
इस सत्ती मंदिर को ग्रामीणों स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भव्य जीर्णोद्धार किया जा रहा है जो कि अंतिम चरण में है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू थे। इसके साथ ही माँ सत्ती सेवा के अध्यक्ष ललित साहू कोषाध्यक्ष भानु साहू सचिव परमानंद साहू संचालक सतधारी साहू एवं पंच हितेश साहू समिति सदस्यगण अरविंद साहू जवाहर साहू पवन साहू घनश्याम साहू चंद्रहास साहू पोखन साहू , कार्तिक साहू सेवन साहू शिव साहू मनसुखा साहू महेश साहू चैनु यादव गोवर्धन साहू राजाराम साहू मीडिया प्रभारी राकेश साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।