छत्तीसगढ़सियासत

एक बार फिर देसी अंदाज में नजर आए मंत्री कवासी लखमा, ग्रामीण के घर खाई चावल और चटनी, महिलाओं के साथ बनाया झाड़ू

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करने गए हुए हैं। यहां भी उनका देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। कवासी लखमा उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए रुके हुए हैं। उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक बार फिर अपनी सादगी का परिचय दिया है।
उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी विधानसभा क्षेत्र के एक ग्रामीण के घर के बाहर तखत पर बैठकर अपने पुराने देसी अंदाज में खाना खाया है। बताया जा रहा है कि यहां एक परिवार ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के लिए खाना बनाया था। कवासी लखमा ने यहां ग्रामीण के घर चावल और चटनी खाया।
READ MORE: कालीचरण बाबा का प्रवचन जेल में भी जारी, कैदियों को बताते हैं धर्म और अध्यात्म की बातें, मिल रहा सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट
दरअसल, कवासी लखमा चुनाव को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ही डेरा डाले हुए हैं। अमेठी में वे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिए वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क भी कर रहे हैं और उनसे वोट की अपील कर रहे हैं।
बुधवार को वह इस इलाके में गए थे। तब उस दौरान उन्होंने एक ग्रामीण के घर चावल और चटनी का स्वाद लिया था। इसके साथ ही कवासी लखमा इलाके की ग्रामीण महिलाओं के साथ झाड़ू बनाते हुए नजर आए।
READ MORE: 12वीं बोर्ड के प्रश्नपत्र ले जा रहे ट्रक में लगी आग, सभी पेपर जलकर हुए खाक
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कई कांग्रेसी नेता कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए UP में जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं द्वारा मतदाताओं को अपने खेमे में वोट दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपनी सादगी और देसी स्टाइल के लिए पहचान रखते हैं। अब इस बार उत्तरप्रदेश के चुनाव के लिए उन्होंने पैदल ही घूम-घूमकर प्रचार किया। ऐसे में लोगों को मंत्री जी की यह सादगी बेहद पसंद आ रही है।

Related Articles

Back to top button