छत्तीसगढ़

कालीचरण बाबा का प्रवचन जेल में भी जारी, कैदियों को बताते हैं धर्म और अध्यात्म की बातें, मिल रहा सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण पिछले 52 दिनों से रायपुर की जेल में कैद है। असल में, पिछले साल रायपुर में एक धर्म संसद हुई थी जिसमें कालीचरण ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी। इसके बाद पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया था।
अब कालीचरण से जुड़ी एक और बात सामने आई है। एक भक्त ने यह दावा किया है कि कालीचरण जेल में बिल्कुल ठीक है, खाने-पीने या फिर स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या उन्हें नहीं है। लेकिन उसे वकील से मिलने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी भी कालीचरण बाबा का प्रवचन जेल में जारी है।
READ MORE: 12वीं बोर्ड के प्रश्नपत्र ले जा रहे ट्रक में लगी आग, सभी पेपर जलकर हुए खाक
सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट दिया जा रहा
जानकारी के अनुसार, कालीचरण को जेल में सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि जेल के कर्मचारी हमेशा उनके आस-पास मंडराते ही रहते हैं। अगर उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो तत्काल वे उन्हें वह चीज मुहैया कराते हैं।
कालीचरण मुस्कुराकर जेल में अन्य दूसरे कैदियों से मिलते हैं। फिर वे उन्हें धर्म और अध्यात्म की बातें बताया करते हैं। जेलकर्मी भी कालीचरण की बातें सुनने के लिए बैठ जाते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र निवासी कालीचरण को करीब दो महीने पहले खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया था।
READ MORE: Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले-नहीं झुकेंगे, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते खत्म करने का भी ऐलान
धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
कालीचरण जो कि अकोला महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, उन्होंने 26 दिसंबर को रायपुर की धर्म संसद में कहा था- 1947 में मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया।

Related Articles

Back to top button