Fifth National Conference:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन(Fifth National Conference) में शामिल होने साइंस कॉलेज के पास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे। इस अवसर पर सांसद शशि थरूर भी उपस्थित हैं।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक डोमनच नृत्य के साथ प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
प्रोफेशनल कांग्रेस(Fifth National Conference) के अधिवेशन में एआईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डॉ.शशि थरूर, प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया, राजीव अरोरा, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष एआईपीसी क्षतिज चंद्राकार उपस्थित हैं।
इस अवसर पर CM भूपेश बघेल ने कहा, देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का हश्र हुआ है। आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करता। हम अब आज गुजरात मॉडल को भोग रहे हैं। देश में महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा, राहुल जी ने 2018 में प्रोफ़ेशनल कांग्रेस का निर्माण किया ताकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को उनकी बातों के लिए मंच मिल सके। नया संगठन खड़ा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन शशि थरूर जी ने यह कर दिखाया पूरे देश में घूम -घूमकर।
इसके बाद आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सम्मेलन में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया।
डॉ.शशि थरूर ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं यहां की मेहमान नवाजी से अभिभूत हूं। जब हमें दिल्ली जैसी जगहों में लोग पूछते हैं कि आपकी सरकार आयेगी तो किस तरह का काम करेंगे, मैं उन्हे गर्व से छत्तीसगढ़ की मिसाल देता हूं। जिस तरह छत्तीसगढ़ में विकास और बदलाव हो रहे हैं, हम पूरे देश में यह करना चाहते हैं।
डॉ.शशि थरूर ने कहा हमें संख्या से ज्यादा गुणवत्ता पर केंद्रित होकर काम करना है। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लिए हर राज्य में समर्पित सदस्य बनाने हैं। जो हमारी संस्कृति, परंपरा के प्रति समर्पित रहकर उस आगे ले जाने का काम करें। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों के लिए के तरह से कल्याणकारी योजनाएं बनाईं हैं, वह एक मिसाल है। हमें आमजन की जरूरतों को समझकर उनके लिए काम करना है, छत्तीसगढ़ में यही हुआ है। हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया। यदि आप सीधे आम आदमी के पास पैसा ट्रांसफर कर देते हैं तो वह पैसा खर्च करेगा, उपभोक्ता के रूप में। हमने न्यूनतम आवश्यकता में भोजन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यम क्षमता को बढ़ाना देने का काम किया। योजनाएं बनाईं, उन्हें लागू किया।
CM भूपेश बघेल ने कहा, 3 सालों में हमने 12 हजार नालों को चार्ज किया है। पानी है तो जंगल हरे हैं, जंगल में उत्पादकता बढ़ेगा, वनोपज होगी। जलस्तर जहां जहां नीचे गया है, वहां कृषि, उद्योग, व्यापार नीचे गया है। जल प्राथमिक और पहला घटक है इसलिए हमारा नारा है “छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरवा, घूरवा, बाड़ी”। भाजपा वाले हमारा मजाक बनाते हैं, 75 लाख क्विंटल गोबर से हमने 20 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाया। हम गांवों में उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बना रहे हैं। हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहां स्थानीय स्तर पर 600 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं उन्हें बेचा जा रहा है। नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में जाने का हमारा प्रयास जारी है। यहां लोगों के चेहरे में खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है। छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है। जो हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, आज राजधानी में हो रहा है। यहां पूरे देश से लोग आए हैं। आज देश में अर्थव्यवस्था की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थनीति और छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में है। देश की संपदा को लगातार बेचना ही शायद गुजरात मॉडल है, और सबको रोजगार देना छत्तीसगढ़ मॉडल है।
Back to top button