मुंबई। आज यानी सोमवार से लग्न शुरू हो रहा है। लग्न के मद्देनजर सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को सोने की कीमत में गिरावट के बाद इसके भाव स्थिर बने हुए हैं।
वहीं, चांदी की कीमत में भी कोई हलचल नहीं है यानी सोमवार को पुराने भाव पर ही सोने व चांदी की बिक्री होगी।
मई माह के पहले दिन सराफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57,300 रुपये व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 60,170 रुपया तय किया गया है वहीं, चांदी प्रति किलो 80,400 रुपये के दर से बेची जाएगी।
सोना व चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं है. प्रति किलो चांदी के दर में सोमवार को कोई हलचल नहीं है।
चांदी प्रति किलो 80,400 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (रविवार) शाम तक चांदी 80,400 रुपए की दर से बिक्री की गई है।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में आज (सोमवार) कोई बदलाव नहीं है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (रविवार) शाम 57,300 रुपये बिका।
आज भी इसकी कीमत 57,300 रुपये तय की गई है.यानी दाम में स्थिरता देखी जा रही है।
वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,170 रुपये के भाव से खरीदा। आज (सोमवार) भी इसकी कीमत 60,170 रुपये तय की गयी है यानी भाव में कोई बदलाव नहीं है।