छत्तीसगढ़
IMD अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जोरदार बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं तेज धूप तो कहीं तेज हवाओं के साथ काले बादल नजर आ रहें हैं।
वहीं, अब छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें, छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए जोरदार बारिश के साथ ओला गिरने और व्रजपात की भी चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा जिला शामिल हैं।
हालांकि इसके अलावे भी कई जिलों में मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आयेगी।