छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

कोरोना के साये में ऐसे फहराया जाएगा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस के लिए गाइडलाइन जारी

रायपुर: कोरोना के चलते इस साल भी स्वतंत्रता दिवस Corona गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडा वंदन करेंगे। उसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सलामी दी जाएगी। इसके बाद CM द्वारा जनता के नाम संदेश दिया जाएगा।

Read More Video: बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी, खुद ही बाढ़ में फंसे, हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट

इस कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को विशेष रुप से आमंत्रित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, इसके बाद पुलिस और नगर सैनिकों द्वारा सलामी दी जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का पाठन किया जाएगा।

Read More Road Accident : 2 बाइकों मे भीषण टक्कर, पीछे बैठे युवक का सिर कटकर गिरा करीब 20 मी. दूर

जो स्कूल खुल गए हैं वहां ध्वजारोहण किया जाएगा साथ ही स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भाषण दिया जाएगा। लेकिन इस दौरान किसी तरह के सांस्कृतिक आयोजन और रैलियां नहीं निकाली जाएंगी। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसी तरह सरकारी कार्यालयों में भी सादगी से ध्वजारोहण करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगी रोक

आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। जिन स्कूलों में कक्षाओं में पढ़ाई चल रही है। वहां विद्यार्थियों की मौजूदगी में झंडा फहराया जाएगा। स्कूलों में प्रभातफेरी, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किसी सूरत में नहीं होगा। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आजादी का जश्न मनाया जाएगा।

Read More 35 साल की शादीशुदा के साथ 17 साल के लड़के की लव स्टोरी, क्या हुआ ऐसा की मामला पहुंचा थाने

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button