बिग ब्रेकिंग

Video: बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी, खुद ही बाढ़ में फंसे, हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट

Madhyapradesh के कई जिले इन दिनों बाढ़ से लड़ रहे हैं। ऐसी में, प्रदेश के गृहमंत्री नारोत्तम मिश्रा दतिया जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले । लेकिन मंत्री जी खुद ही बाढ़ के बीच फंस गया था।
Madhyapradesh के दतिया जिले का कोटरा गांव। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इसी क्षेत्र से विधानसभा में चुन कर जातें हैं। यह इलाका वर्तमान में भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, इसलिए मंत्री ने यह पता लगाने की कोशिश की कि उनके क्षेत्र में क्या हो रहा है। मंत्री ने नौ लोगों को बालकनी में फंसा देखा। घर पूरी तरह जलमग्न हो गया. ऐसे में मंत्री जी निकल तो पड़ें उन्हें बचने लेकिन खुद ही वहां जाकर फास गए। स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री ने तुरंत अधिकारीयों को इस बात से सूचित किया और सेना का हेलीकाप्टर उन्हें रेस्क्यू करने पहुँच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान गृह मंत्री ने सुनिश्चित किया कि पहले छत पर सवार 9 लोगों को एयरलिफ्ट किया जाए. सबसे आखिर में रस्सी के सहारे गृह मंत्री मिश्रा को सकुशल हेलिकॉप्टर पर लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें सफेद कुर्ते-पजामे और काली सदरी में नरोत्तम मिश्रा हेलिकॉप्टर से फेंकी गई रस्सी पर झूलते नजर आ रहे हैं.

Read More Road Accident : 2 बाइकों मे भीषण टक्कर, पीछे बैठे युवक का सिर कटकर गिरा करीब 20 मी. दूर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button