BIG NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों के विभागों में हुआ बड़ा बदलाव, इन मंत्रियों को मिला यह विभाग
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भूपेश बघेल की कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। आज सुबह मोहन मरकाम ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली जिसके बाद से ही विभागों में फेरबदल के चर्चे चल रहे थे। वही अब मोहन मरकाम को डॉ. प्रेमसाय सिंह के स्थान पर कैबिनेट में जगह मिली है। डॉ. टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के मंत्री थे।
शुक्रवार रात को राजपत्र में नए मंत्री मोहन मरकाम और 3 मंत्रियों के विभागों में बंटवारा हुआ है. बड़ी जानकारी ये है कि सीएम भूपेश बघेल के ऊर्जा विभाग को अब डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव को दिया गया है. इसी तरह भूपेश बघेल सरकार के ताकतवर मंत्री रविंद्र चौबे को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार देकर ताम्रध्वज साहू को ताकतवर बनाया गया है.
अब किसके पास क्या क्या विभाग होंगे?
डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के पास अब ऊर्जा विभाग की नई जिम्मेदारी के साथ लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग को जिम्मेदारी रहेगी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग की नई जिम्मेदारी दी गई है.इसके अलावा उनके पास पहले से लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन विभाग है.
रविंद्र चौबे को कृषि मंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त कर उनको स्कूल शिक्षा और सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा पहले से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, और आयाकट विभाग की जिम्मेदारी है. प्रेम साय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद नए कैबिनेट मंत्री बने मोहन मरकाम को ST-SC, OBC और अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाया गया है.
सीएम भूपेश बघेल के विभागों में ऊर्जा विभाग की कटौती की गई है. इसके बाद सीएम के पास सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, खनिज साधन जनसम्पर्क इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी और अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो.