छत्तीसगढ़मेडिकलहेल्थ

सावधान ! छत्तीसगढ़ में आई फ्लू के 19 हजार से ज्यादा मरीज, ये लक्षण दिखें तो तुरंत करा लें इलाज

Eye Flu: देश के कई हिस्सों में आई फ्लू बीमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि अस्पतालों में इस बीमारी के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। बीते कई सालों में ऐसा पहली बार है जब आई फ्लू के इतने ज्यादा केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं। आलम यह है कि अगर परिवार में किसी एक व्यक्ति को ये संक्रमण हो रहा है तो सभी सदस्य संक्रमित हो रहे हैं। छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में तापमान कम हो जाता है और ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। इससे कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो आई फ्लू जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। अधिकतर मामलों में आई फ्लू कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर लक्षण लंबे समय कर बने हुए हैं और इलाज न कराया तो ये आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आंखों की इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

 

लापरवाही न बरतें

आई फ्लू होने पर खुद से कोई दवा लेने से बचना चाहिए। इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। अगर लग रहा है कि आंखों में दर्द और लालिमा बढ़ती जा रही है तो ये संकेत हैं कि ये संक्रमण गंभीर रूप ले रहा है। इस स्थिति में आपको अस्पताल जाना चाहिए।

 

जिन लोगों को पहले से ही आंखों की कोई बीमारी है उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों के लिए आंखों के मामले में कोई भी लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे रोशनी कम होने का भी रिस्क हो सकता है. कुछ लोग घरेलू इलाज में भी लगे रहते हैं, लेकिन आई फ्लू के मामलों में ऐसा करने से बचना चाहिए। इस परेशानी में आपको आंखों के डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

 

आई फ्लू के बढ़ने के कारणों पर गौर करने की जरूरत

जानकारी के अनुसार इस बार आई फ्लू के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं। पहले की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा केस आ रहे हैं। इसके कारणों के बारे में जानने की जरूरत है। यह पता करना होगा कि इस बीमारी के वायरस या बैक्टीरिया में कोई बदलाव तो नहीं आ गया है। साथ ही लोगों को इस इंफेक्शन के बारे में जानकारी देनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को आई फ्लू के लक्षणों और बचाव के बारे में सही जानकारी नहीं है।

 

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

  • आंखों में तेज दर्द
  • आंखों से लगातार पानी आना
  • आंखों का लाल होना
  • बहुत ज्यादा खुजली होना

Related Articles

Back to top button