Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, भाजपा बहुमत से काफी दूर दिख रही है. नतीजों में अभी इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर दे रहा है. अभी तक के नतीजों से लग रहा है कि भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा और पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. मगर खिचड़ी सरकार के भी संकेत दिख रहे हैं. जब तक सभी नतीजे नहीं आ जाते, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और कई सीटों पर हार-जीत के नतीजे आ गए हैं. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आज शाम तक देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: मोदी के कितने मंत्रियों की हार
लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के कई मंत्रियों की हार हुई है. इसमें सबसा बड़ा झटका स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के रूप में लगा है. तो चलिए जानते हैं मोदी के कितने मंत्रियों की अब तक हुई हार.
1. स्मृति ईरानी
2. आरके सिंह
3. राजीव चंद्रशेखर
4. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल
5. कैलाश चौधरी
Lok Sabha Election Result 2024 Live: नतीजों के बीच लखनऊ में हलचल, सीएम योगी के घर बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच लखनऊ में सियासी हलचल देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है. भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि यूपी में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर इसमें मंथन किया जाएगा. इस बैठक में दो डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: अधीर रंजन चौधरी की हार, यूसुफ पठान की जीत
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हार हुई है. इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की है. वहीं, मैनपुरी सीट से अखिलेश यादवी की पत्नी डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: बांसुरी स्वराज की जीत, एक और केंद्रीय मंत्री की हार
दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की है. वहीं, भिवंडी से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल चुनाव हार गए हैं. इस सीट से एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा ने चुनाव जीता है.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: शिवराज चौहान अब आएंगे संसद, उज्जवल निकम की हार
मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर भाजपा ने परचम लहरा दिया है. विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब आठ लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को हराया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में भाजपा का काफी बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है. वहीं, मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी उज्जवल निकम चुनाव हार गए हैं. आखिरी के तीन राउंड में बाजी पलट गई और वर्षा गायकवाड़ चुनाव जीत गईं.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: मोदी सरकार के दो और मंत्री की हुई हार
आरा लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने चुनाव जीत लिया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की हार हुई है. वहीं, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर की जीत हुई है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर हार गए हैं. इस तरह मोदी के दो और मंत्रियों की हार हुई है.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी से हार
लोकसभा चुनाव के नतीजों में एक और चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं. अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने करीब सवा लाख वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को हराया है. साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. इस चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली से खड़े थे.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: कांग्रेस ने छू लिया 100 का आंकड़ा
लोकसभा चुनाव के अबतक के नतीजों में कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा छू लिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस अभी 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दो सीटें जीत ली है. भाजपा 3 सीट जीत चुकी है, जबकि 239 सीटों पर आगे चल रही है.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: कल है एनडीए की अहम बैठक, BJP ने निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने वाले सभी जीते हुए सांसदों को भाजपा ने कल सुबह दिल्ली बुलाया है. भाजपा ने एनडीए घटकदलों के भी विजेता सांसदों को दिल्ली आने को कहा है. एनडीए के सभी घटक दल टीडीपी, जेडीयू, हम, एलजेपी, आरएलडी, जेडीएस, जनसेना से बातचीत हो गई है. कल की होनेवाली एनडीए बैठक में सरकार गठन का खांका तैयार होगा. भाजपा सूत्रों का कहना है कि सभी सहयोगियों को आगामी सरकार में दी सम्मानित जगह दी जाएगी. खुद पीएम सारी पार्टियों के प्रमुखों को जीत पर बधाई दे रहे हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: बीजेपी में जश्न की तैयारी, वर्कर्स को 5 बजे बुलाया मुख्यालय
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी भाजपा मुख्यालय जाएंगे. माना जा रहा है कि आज शाम में भाजपा ने जश्न की तैयारी की है. शाम को 5 बजे से बीजेपी मुख्यालय में सभी कार्यकर्ताओं पहुंचने का संदेश दिया गया है.
Rahul Gandhi Wins Rae Bareli: रायबरेली से राहुल गांधी की जीत
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के 2019 के जीत के अंतर को पीछे छोड़ते हुए भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह को हरा दिया. राहुल गांधी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़े हैं. इससे पहले यह सीट सोनिया गांधी की थी. वायनाड से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: शरद पवार को भी नहीं नतीजों पर यकीन
शरद पवार ने कहा कि मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा परिणाम आएगा. मैंने सिर्फ कांग्रेस के लोगों से बात की है अब तक. और किसी से नहीं. मैंने चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार इनसे कोई बातचीत नहीं की. आज का परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे लिए प्रेरणादाई होगा. राम मंदिर को लेकर जो माहौल बनाया गया, उसका जवाब जनता ने दे दिया है. अभी तक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू से बात नहीं हुई है,लेकिन उनसे बात होने की उम्मीद है. कल हमारी दिल्ली में बैठक है, उसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है.