छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

छत्तीसगढ़: तालाब में डूबने से दो बहनों की दर्दनाक मौत, तैरता मिला शव

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी स्थित सिरमुंदा गांव में डबरी में नहाने गई दो बहनों की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को सुबह ग्राम सिरमुंदा (बोईरडीही) निवासी मीनाक्षी (13) तथा वर्षा निषाद (10) बहनें(चचेरी बहन) प्रतिदिन की भांति अपने गांव के डबरी में नहाने गई थी|

Read More: ICMR ने जारी की गाइडलाइन, अब घर पर कर सकेंगे कोरोना टेस्ट

काफी समय बाद भी जब दोनों बहाने वापस घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उनकी पतासाजी शुरू की।काफी खोजबीन के बाद दोनों चचेरी बहनों के कपड़े डबरी के पास मिले जिसके बाद परिजनों ने डबरी के अंदर घुसकर दोनों की तलाशी शुरू की जिसके बाद दोनों बहनों का शव डबरी में तैरता हुआ मिला।

Read More: भारत सरकार BBC वर्ल्ड की तर्ज पर शुरू करने जा रही हैं ‘DD इंटरनेशनल’

किसी तरह परिजनों व ग्राम वासियों की मदद से चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि दोनों चचेरी बहनों को तालाब से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों बहनो को मृत घोषित कर दिया।

Read More: लापरवाही: रायपुर में काटे गए 5000 पेड़, वन विभाग बोला हमें पता ही नहीं, शहर में Oxygen को तरसते लोग…

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button