छत्तीसगढ़

रायगढ़: नदी में बहकर 16 KM दूर पहुंची महिला, जंजीर में जकड़े थे पैर, ओडिशा में बची जान

रायगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सारंगढ़ इलाके की रहने वाली महिला नदी में बहकर 16 किलोमीटर दूर पहुंच गई. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला के पैर जंजीर में जकड़े हुए थे.

रायपुर. जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई… कुछ ऐसा ही छत्तीसगढ़ की एक महिला के साथ भी हुआ. महिला नदी के तेज बहाव में 16 किलोमीटर दूर पहुंच गई थी. महिला के पैर बेड़ियों में जकड़े थे. इसके बाद ओडिशा में मछुआरों ने महिला की जान बचाई. बता दें कि रायगढ़ जिले से अलग होकर सारंगढ़ जिला बना है. उसी जिले के गांव पोरथ से पलसदा की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. सरोजनी रणबीर नाम की महिला इसी गांव में रहती है.

सरोजनी उफनती नदी में बहकर ओडिशा के पलसदा गांव पहुंच गई थी. झारसुगुड़ा के पलसदा से मछुआरों ने उसे सुरक्षित हालत में बचा लिया है. स्थानीय लोंगो ने ओडिशा पुलिस को महिला को सौंप दिया है. महिला के पैर में जंजीर कौन लगाया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

मछुआरों ने बचाई महिला की जान
दरअसल, झारसुगुड़ा के पलसदा गांव में हर दिन की तरह मछुआरों मछली पकड़ने महानदी पहुंचे थे. इस दौरान मछुआरों ने देखा कि एक महिला नदी में तैर रही है. फिर मछुआरों ने बिना वक्त गंवाए महिला को नदी से बाहर निकाला. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के पैर में मोटी जंजगीर बंधी हुई है. माना जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Related Articles

Back to top button