रायगढ़: दुर्गा पंडाल में दो गुटों के बीच मारपीट, युवा पत्रकार घायल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रायगढ़: राज्य के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कल रात करीब 10 बजे जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित एक दुर्गा पंडाल में जमकर बवाल हुआ। इस घटना में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान एक युवा पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
विवाद की शुरुआत और बढ़ती हिंसा
मिली जानकारी के अनुसार, मिनीमाता चौक पर स्थापित दो दुर्गा पंडालों में से एक, सत्यम शिवम सुंदरम पंडाल के कुछ सदस्यों का एक बाहरी युवक के साथ वाद-विवाद हो गया। मामूली बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, और पंडाल समिति के सदस्यों ने उस अकेले युवक पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले के बाद, घायल युवक कुछ देर बाद तीन-चार साथियों के साथ वापस आया और पंडाल में मौजूद सुजीत और दिलराज नामक व्यक्तियों पर थप्पड़ और मुक्कों से हमला कर दिया।
युवा पत्रकार पर हमला
इस दौरान, वहां मौजूद युवा पत्रकार निमेष पाण्डेय ने झगड़े को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित युवकों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में निमेष के नाक में एक चाबी जैसे नुकीले वस्त्र से चोट लग गई, जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद, हमलावर युवक वहां से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई और रिपोर्ट दर्ज
सूत्रों के अनुसार, घायल पत्रकार निमेष पाण्डेय ने रात में ही जूटमिल थाने में उनके साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। बताया जा रहा है कि यह विवाद दो संप्रदायों के युवकों के बीच का मामला हो सकता है, इसलिए पुलिस प्रशासन स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रहा है ताकि शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।
शहर में तनाव, पुलिस सतर्क
इस घटना के बाद, शहर में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन इस मामले में सावधानीपूर्वक कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है ताकि स्थिति और न बिगड़े।