
रायपुर/हिमाचल: हिमाचल प्रदेश की वादियों में छुट्टियां मनाने गए रायपुर निवासी पोषण आडिल (37 वर्ष) की लैंडस्लाइड की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के तीन दिन बाद उनका शव बरामद किया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब पोषण अकेले ट्रैकिंग के लिए निकले थे।
पोषण रायपुर के उरकुरा इलाके के निवासी थे और पेशे से पेंटर थे। वे अपने पांच दोस्तों—शिव, धनेश्वर, संजय, हरिशंकर और निखिल सिंह के साथ हिमाचल घूमने गए थे। यात्रा की शुरुआत 31 जुलाई को हुई थी और 1 अगस्त को सभी दिल्ली पहुंचे। वहां से किन्नौर जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया, लेकिन पोषण को 4 अगस्त का स्लॉट मिला, जबकि उनके दोस्त 3 अगस्त को ही आगे निकल गए।
पोषण ने 5 अगस्त को तंगलिंग से अकेले ट्रैकिंग शुरू की। शाम 7:38 बजे उनकी दोस्तों से आखिरी बातचीत हुई, जब वे गणेश गुफा के पास थे। उसी शाम क्षेत्र में भारी बारिश, लैंडस्लाइड और तेज बहाव की खबरें सामने आईं।
जब अगले दिन तक पोषण का कोई पता नहीं चला, तो 7 अगस्त को दोस्तों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान एक शव मिला, जिसकी पहचान पोषण आडिल के रूप में की गई।
8 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव को हरिद्वार भेजा गया, जहां स्वजन की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार में शोक की लहर
पोषण आडिल के असमय निधन से परिवार और दोस्तों में गहरा शोक है। हमेशा हंसमुख और मेहनती माने जाने वाले पोषण की यह यात्रा जीवन की आखिरी साबित हुई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से शव की पहचान और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी
गौरतलब है कि हिमाचल और उत्तराखंड में बीते कुछ हफ्तों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़, लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने जैसी आपदाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकिंग करने वालों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।