छत्तीसगढ़ में लगेगी खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
जापान दौरे पर मुख्यमंत्री साय ने किया निवेश आमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान ओसाका स्थित एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कंपनी को राज्य में अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाई और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से कृषि मूल्य शृंखला को मजबूती मिलेगी, उद्योगों को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुकूल माहौल, सरल प्रक्रिया और हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और कृषि आधारित उद्योगों को मजबूती हासिल होगी। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई छत्तीसगढ़ को हाई-टेक उत्पादन का उभरता हुआ केंद्र बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निवेश न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देगा बल्कि युवाओं को आधुनिक उद्योगों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये परियोजनाएँ छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निवेश और उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाएँगी।

साय ने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की समृद्धि, युवाओं का उज्ज्वल भविष्य और निवेशकों का विश्वास है। इसी संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ सतत और संतुलित विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।