लाइफस्टाइलहेल्थ

सावधान! तौलिए से जुड़ी ये गलतियां आप तो नहीं करते

द गुप्तचर डेस्क। तौलिया हर रोज हमारे काम आता है, लेकिन अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करने में गलतियां करते हैं, जो कि आपके लिए बीमारी का कारण बन सकती है।

हम आपको बता रहे हैं कि आप तौलिए को लेकर क्या क्या गलतियां करते हैं और किस तरह से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

– तौलिए टांग देते हैं, जो कि आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। दरअसल ऐसा करके आप बैक्टीरिया को एक तौलिए से दूसरे तौलिए पर जाने में मदद करते हैं।

– अधिकतर लोग कई दिनों तक अपना तौलिया नहीं धोते हैं और हर रोज उसी का इस्तेमाल करते रहते हैं। लेकिन आपको हर एक- दो दिन में अपना तौलिया साफ करना चाहिए।

– अगर आप कई दिनों से एक ही तौलिया इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब उसे बदल दीजिए। ज्यादा दिनों तक एक ही तौलिया इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर कुछ दिक्कतें हो सकती है और वो अच्छे से स्किन ड्राई भी नहीं कर पाता है।

– जब भी तौलिया साफ करें तो इसके लिए ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें, ऐसा करने से तौलिया तो खराब होता ही है और तौलिए थोड़ा कड़क होना शुरू हो जाता है। इसलिए तौलिए को अच्छे से धोने की कोशिश करें।

– जब आप थोड़े दिन बाद तौलिया धोते हैं तो आपको तौलिए को गर्म पानी से धोने की कोशिश करनी चाहिए। इससे तौलिया अच्छे से तो साफ होता ही है और इस सोफ्टनेस बरकरार रहती है और सभी कीटाणु भी मर जाते हैं।

– जब आप तौलिए से अपनी बॉडी साफ करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इससे जोर-जोर से रगड़े नहीं। साथ ही धीरे-धीरे स्किन साफ करें और सिर पर इसका ज्यादा ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button