
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण एवं राज्य के चहुंमुखी विकास में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण: उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव
जिले के नगरीय निकायों को मिला विकास कार्यों की विभिन्न सौगात
बालोद, 16 नवंबर 2025/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के अलावा छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाकर छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज जिला मुख्यालय बालोद के नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित अटल परिसर का लोकार्पण एवं नालंदा परिसर की भूमि पूजन समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम में श्री साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने छत्तीसगढ़ के विकास हेतु पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी के द्वारा की गई सौगातांे के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोनईडोंगरी एवं मुड़खुसरा में तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भोथीपार एवं खल्लारी में एकल ग्राम नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पण भी किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित समारोह के दौरान नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण कर भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने वहाँ एकल ग्राम नल जल योजना डूमरघुचा, बड़े जंुगेरा, मड़िया कट्टा का लोकार्पण तथा नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में अमृत मिशन 2.0 जल प्रदाय योजना और आदर्श आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित समारोह में नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में मूलभूत विकास कार्यों के लिए 03 करोड़ रूपये के अलावा मुक्ति धाम निर्माण हेतु 30 लाख रूपये तथा नगर पंचायत डौण्डी में मूलभूत विकास कार्यों हेतु 02 करोड़ रूपये एवं मुक्ति धाम निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इसी तरह नगर पंचायत चिखलाकसा में मूलभूत विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपये के अलावा नगर पालिका दल्लीराजहरा मेें मूलभूत विकास कार्यों के लिए 03 करोड़ रूपये की राशि के अलावा नगर पंचायत चिखलाकसा के अलावा नगर पालिका दल्लीराजहरा में संयुक्त रूप से मुक्ति धाम निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। श्री साव ने सभी संबंधित नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्षों को इन विकास कार्यों का शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जनप्रतिनिधियों के मांग पर डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर में विश्राम गृह निर्माण हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
श्री साव ने कहा कि स्व. वाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों को नए छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात देने के अलावा राजधानी रायपुर में एम्स की स्थापना तथा न्यायधानी बिलासपुर में उच्च न्यायालय एवं रेलवे जोन की सौगात के अलावा स्व. वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं भारतमाला परियोजना के माध्यम से राज्य के गांव एवं शहरों में सड़कों का जाल बिछाने का अभिनव कार्य किया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका परिषद बालोद के परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में बालोद शहर के मूलभूत विकास हेतु 04 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय बालोद में तान्दुला नदी पुल से उप जेल तक डिवाइडर निर्माण तथा बालोद से लोहारा मार्ग एवं जगन्नाथपुर से परसोदा मार्ग निर्माण करने की घोषणा की। श्री साव ने डिवाइडर निर्माण के कार्य को दिसंबर माह तक प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया। समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास की चाबी सौंप कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बालोद शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, नगर पालिका परिषद बालोद के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा उपाध्याय, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र साहू एवं प्रीतम साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, नगर पंचायत गुंडरदेही श्री प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, श्री अमित चोपड़ा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्री जसराज शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुखों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री नूतन कंवर एवं श्री अजय किशोर लकरा सहित नगर पालिका परिषद बालोद के सभी पार्षद एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि आज हम सभी का परम सौभाग्य है कि नगर पालिका परिषद बालोद में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति में अटल परिसर के निर्माण के साथ-साथ उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया है। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति स्वर्ग की बाजपेयी का असीमित अनुराग एवं लगाव था। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सरकार की बागडोर संभालने के पश्चात प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया था। जिसे हमारी सरकार के द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में मोदी की गारंटी के तहत प्रत्येक वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के मेहनतकश अन्नदाता किसानों का सम्मान करते हुए प्रति क्विंटल 3100 रूपये की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अलावा माताओं, बहनों का सम्मान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य में महतारी वंदन योजना लागू कर उनके खाते में प्रतिमाह 01-01 हजार रूपये राशि डालने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्री साव ने कहा कि बालोद जिले के प्रति शुरू से उनका आत्मीय स्नेह एवं लगाव रहा है। उन्हांेनेे कहा कि हमारी सरकार बालोद जिला एवं शहर के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। श्री साव ने आश्वस्त किया कि बालोद शहर को जिला मुख्यालय के गरिमा के अनुरूप सजाया एवं संवारा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने बालोद जिले के आगमन पर विधानसभा एवं जिले की जनता की ओर से उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी के योगदानों का भी उल्लेख किया। नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित समारोह का संबोधित करते डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज आयोजित समारोह के माध्यम से डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों को मिले विभिन्न विकास कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होेंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भूरी-भूरी सराहना करते हुए सार्वजनिक जीवन से जुड़े प्रत्येक व्यक्तियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष श्री लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने डौण्डीलोहारा नगर पंचायत में आज लोकार्पित विकास कार्यों को नगर के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम नल जल योजना के कार्यों का लोकार्पित होने पर सराहना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा ने आज के दिन को बालोद जिले के लिए ऐतिहासिक बताते हुए शहर एवं जिले को महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी ने बालोद आगमन पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिला मुख्यालय बालोद में अटल परिसर का लोकार्पण एवं नालंदा परिसर का भूमिपूजन आदि विभिन्न विकास कार्यों का सौगात देने के लिए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बालोद जिले से जुड़े उनके प्रसंगों का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के बालोद जिले के आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए बालोद जिले को महत्वपूर्ण सौगात देेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण तथा राज्य को सजाने एवं संवारने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों का भी उल्लेख किया। श्री जैन ने जिला मुख्यालय बालोद एवं जिले के प्रमुख मांगों की ओर उप मुख्यमंत्री श्री साव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध भी किया।