
मेट्रो रेलवे में बंपर वेकैंसी, मैरिट के आधार पर होगा चयन
रायपुर, 5 दिसंबर 2025/ कोलकाता मेट्रो रेलवे ने विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चार तकनीकी ट्रेडों फिटर के 82 पद, इलेक्ट्रीशियन के 28 पद, इंजीनियर के 9 पद और वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 9 पद भरे जाएंगे. बेरोजगार युवा अगर रेलवे सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास और आईटीआई योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। चार तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें फिटर के 82 पद, इलेक्ट्रीशियन के 28 पद, इंजीनियर के 9 पद और वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 9 पद शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेगी इच्छुक उम्मीदवार तय अवधि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों से 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जाएगा।
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है और इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए इसके साथ ही चयनित ट्रेड से संबंधित आईटीआई प्रमाणपत्र भी आवश्यक है। आयु सीमा की गणना 22 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी, जिसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है निर्धारित आयु सीमा से अधिक या कम आयु वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे साथ ही, आरक्षण श्रेणियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट का लाभ दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी प्रत्येक ट्रेड और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी यदि दो उम्मीदवारों के बराबर नंबर आते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं, अगर उम्र भी समान पाई जाती है, तो जिस उम्मीदवार ने मैट्रिक पहले पास किया है, उसे सूची में ऊपरी स्थान दिया जाएगा। मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को 1:50 के अनुपात में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेजों की जांच और चिकित्सकीय फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।
