महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर करारा प्रहार, CC मेंबर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
पुलिस के सामने हथियार नीचे रखकर हिंसा का रास्ता छोड़ने की घोषणा की

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर करारा प्रहार, CC मेंबर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
पुलिस के सामने हथियार नीचे रखकर हिंसा का रास्ता छोड़ने की घोषणा की
खैरागढ़ 8 दिसंबर 2025 / खैरागढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा एजेंसियों ने आज बड़ी सफलता दर्ज की। CPI (माओवादी) के सेंट्रल कमिटी सदस्य रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिसे सुरक्षा तंत्र नक्सली नेटवर्क पर बड़ा झटका मान रहा है। यह सरेंडर गांव कुम्ही (थाना बकर कट्टा) में हुआ, जहां सभी माओवादियों ने पुलिस के सामने हथियार नीचे रखकर हिंसा का रास्ता छोड़ने की घोषणा की।
रामधेर वह नाम है जो MMC— महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी का प्रमुख हिस्सा था और तीन राज्यों के छह जिलों में सक्रिय नेटवर्क संभाल रहा था। उसके अचानक हथियार डालने से इस जोन की रीढ़ कही जाने वाली ताकत लगभग टूट गई है। सरेंडर के दौरान रामधेर ने अपनी AK-47 पुलिस को सौंपी। उसके साथ DVCM रैंक के चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी और प्रेम ने भी आत्मसमर्पण किया। इनके पास से AK-47, इंसास समेत कई आधुनिक हथियार बरामद हुए।
ACM स्तर के नक्सली रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम ने भी आत्मसमर्पण किया, जबकि महिला मिलिशिया की लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर ने भी हिंसा छोड़ने का फैसला लिया। बरामद हथियारों में AK-47, इंसास, SLR, .303 रायफल और .30 कार्बाइन शामिल हैं। इस सामूहिक आत्मसमर्पण के बाद MMC स्पेशल जोन लगभग निष्प्रभावी हो गया है।
इससे पहले MMC जोन के प्रवक्ता अनंत ने भी गोंदिया में आत्मसमर्पण किया था, जबकि पिछले 24 घंटे में बालाघाट में सुरेंद्र समेत नौ माओवादी हथियार डाल चुके हैं। फिलहाल सभी 12 माओवादी पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस ऑपरेशन और नक्सली ढांचे से जुड़े बड़े खुलासे कर सकती है।