छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, बिलासपुर के समग्र और योजनाबद्ध विकास को नई गति

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बिलासपुर नगर निगम एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायधानी बिलासपुर के समग्र विकास, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा संचालित और प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत और बिंदुवार चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए यहां संतुलित, समावेशी और योजनाबद्ध विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रगतिरत योजनाओं को तय समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए इससे जुड़ी परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और इसी अनुरूप शहरी अधोसंरचना को सशक्त किया जाएगा। उन्होंने बिलासपुर को उद्योग एवं पर्यटन की दृष्टि से प्राथमिकता में रखते हुए दीर्घकालिक विकास योजनाएं तैयार करने पर जोर दिया। श्री साय ने बताया कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने निरंतर नए विकास कार्यों को स्वीकृति दी है और आने वाला बजट “विकसित छत्तीसगढ़” की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विभागों के आपसी समन्वय से ही बेहतर परिणाम संभव हैं और गांवों के साथ-साथ शहरों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

बैठक में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, ड्रेनेज, प्रदूषण मुक्त शहर, यातायात व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, आवास, ई-बस सेवा, हवाई यातायात, ट्रांसपोर्ट नगर, उद्योग एवं व्यापार, पर्यटन तथा अरपा विशेष क्षेत्र विकास परियोजना (अरपा साडा) सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन हुआ। सिम्स के नए अस्पताल भवन के लिए एएस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु डिफेंस को राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी दी गई, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही एयरपोर्ट के अन्य विकास कार्यों एवं नाइट लैंडिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर सिलपहरी के विकास का कार्य सीएसआईडीसी द्वारा किए जाने तथा भूमि हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर सहमति बनी। उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे आगामी बजट में शामिल करने का निर्णय भी लिया गया।

इसके अतिरिक्त, शहर के प्रमुख चौकों और मार्गों पर यातायात सुगमता के लिए करोड़ों रुपये की लागत से फ्लाईओवर और फोरलेन परियोजनाओं के डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। बिलासपुर रिंग रोड, खारंग जलाशय पाराघाट व्यपवर्तन योजना, अरपा नदी एसटीपी एवं ड्रेनेज कार्य, जलभराव समस्या के समाधान, 24×7 जल आपूर्ति योजना तथा अरपा साडा क्षेत्र के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से बिलासपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधासंपन्न शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button