छत्तीसगढ़

महासमुंद बड़ा हादसा: NH-53 पर गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप में लगी आग, सिलेंडर मिसाइल की तरह फटे

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेशनल हाइवे 53 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पिकअप में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

यह घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छुईपाली गांव के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन चलते समय अचानक धू-धूकर जलने लगी। आग लगते ही उसमें रखे गैस सिलेंडर मिसाइल की तरह सड़क के दोनों ओर उड़ते नजर आए। कुछ सिलेंडर दूर खेतों में जा गिरे तो कुछ सड़क किनारे जोरदार धमाकों के साथ फट गए। हादसे के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वाहन चालकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया और आम लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते क्षेत्र को खाली करा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं सुरक्षा कार्यों की निगरानी की। अधिकारियों ने हाईवे पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कराया, ताकि किसी और दुर्घटना की आशंका न रहे। साथ ही, आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिलेंडरों के धमाकों और आग की भयावह तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन से गैस सिलेंडरों के परिवहन में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button