छत्तीसगढ़

CG News : रायपुर से दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक की सीधी फ्लाइट जल्द

रायपुर :  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से शीघ्र ही दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होगी। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हवाई कनेक्टिविटी, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद अग्रवाल ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार है और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करना राज्य के आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने और इसे केंद्रीय कार्गो हब के रूप में विकसित करने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए इमिग्रेशन, कस्टम और वीज़ा कार्यालय की शीघ्र स्थापना, आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। सांसद ने कहा कि रायपुर से हर वर्ष एक लाख से अधिक यात्री विदेश यात्रा करते हैं, ऐसे में दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए सीधी उड़ानें तत्काल शुरू की जानी चाहिए।

बैठक में पुराने टर्मिनल को कार्गो टर्मिनल में बदलकर छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पाद, वनोपज, हस्तशिल्प और औद्योगिक उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा गया। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज, पेरिशेबल कार्गो सुविधा, आधुनिक वेयरहाउस और फास्ट क्लियरेंस सिस्टम को जल्द विकसित करने के निर्देश दिए गए। रायपुर को मध्य भारत का प्रमुख लॉजिस्टिक्स और कार्गो हब बनाने के लिए निजी निवेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने पर भी सहमति बनी।

बैठक में बड़े अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग के लिए रनवे विस्तार एवं मजबूती, CAT-II/III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, नाइट लैंडिंग सुविधा तथा बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए नए टर्मिनल या मौजूदा टर्मिनल के विस्तार पर चर्चा हुई। सांसद अग्रवाल ने रायपुर से प्रयागराज, वाराणसी, पटना, लखनऊ, जयपुर सहित बंद रूट्स को पुनः शुरू करने और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ानें प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए डीजी यात्रा सुविधा दोबारा शुरू करने को कहा।

बैठक में शहर से एयरपोर्ट तक सिटी बस सेवा के अभाव को गंभीर बताते हुए शीघ्र सार्वजनिक परिवहन शुरू करने के निर्देश दिए गए। रायपुर से दुर्ग-भिलाई-कुम्हारी तक इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रारंभ करने पर भी जोर दिया गया। एयरपोर्ट पार्किंग में मनमानी वसूली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ड्रॉप वाहनों को कम से कम 8 मिनट मुफ्त, उसके बाद अधिकतम 25 रुपए शुल्क, पिक-अप वाहनों को 10 मिनट मुफ्त समय देने तथा एंट्री-एग्जिट घड़ियों को भारतीय मानक समय से सिंक्रोनाइज करने के निर्देश दिए गए। टैक्सी और ऑटो चालकों द्वारा बिना पर्ची वसूली पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए।

एयरपोर्ट के भीतर महंगे खान-पान पर नियंत्रण, टर्मिनल के बाहर किफायती कैफे-रेस्टोरेंट, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, 24×7 मेडिकल सुविधा या एम्बुलेंस की स्थायी तैनाती और वोकल फॉर लोकल के तहत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। स्पष्ट शिकायत निवारण केंद्र, साइनबोर्ड और यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर भी सहमति बनी।

बैठक में तीन माह के भीतर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने, एयरोब्रिज की संख्या बढ़ाने, इन-लाइन बैगेजिंग सिस्टम लागू करने तथा एयरपोर्ट को सौर ऊर्जा आधारित ग्रीन एयरपोर्ट बनाने की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत छत्तीसगढ़ के इंटर्न्स द्वारा रियल-टाइम सर्वे को ऐतिहासिक पहल बताया गया।

बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, एयरपोर्ट निदेशक योगेश नगाईच, समिति सदस्य जीएस बाम्बरा, श्रवण शर्मा, सुमीत सुशीलन, दीपेश पटेल, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप तथा एयरलाइंस स्टेशन प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button