CG News : एटमास्टको लिमिटेड का रक्षा क्षेत्र में कदम, 250 नई नौकरियां और जीडीपी में बढ़ेगा योगदान
राज्यपाल डेका ने भिलाई में एटमास्टको लिमिटेड की बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट फैक्ट्री का किया उद्घाटन

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने दुर्ग जिले के नंदनी स्थित रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी एटमास्टको लिमिटेड की बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह में राज्यपाल ने फैक्ट्री का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया और परिसर में ‘मां’ के नाम पर एक पौधा रोपित किया।
उद्घाटन के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भिलाई के औद्योगिक केंद्र से उभरती यह सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। 35 वर्षों से अधिक समय से एटमास्टको समूह छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 1987 में एक छोटी शुरुआत से अपनी यात्रा शुरू की और फरवरी 2024 में एनएसई पर सूचीबद्ध होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
राज्यपाल ने बताया कि एटमास्टको हर साल 20 हजार मीट्रिक टन भारी इंजीनियरिंग स्टील का उत्पादन करती है और स्थानीय समुदाय के लिए भी जीवन रेखा का काम करती है। कंपनी टाटा स्टील, अडानी, वेदांता, एलएंडटी, भेल और एनटीपीसी जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ साझेदारी कर देशभर में कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और स्टील परियोजनाओं का सफलतापूर्वक निष्पादन कर चुकी है। इनमें जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर निर्मित विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल भी शामिल है। यह दो हजार परिवारों को रोजगार प्रदान करती है और राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना 350 करोड़ रुपये का योगदान देती है।
एटमास्टको ने 2025 में रक्षा क्षेत्र में कदम रखा। डीआरडीओ से तकनीकी हस्तांतरण प्राप्त करने के बाद अब कंपनी सशस्त्र बलों और पुलिस के लिए जीवनरक्षक बुलेटप्रूफ जैकेट और बीआईएस मानकों के छह स्तर के बैलिस्टिक हेलमेट का निर्माण कर रही है। राज्यपाल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा में कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका बताया और इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
रमेन डेका ने आगे कहा कि अगले तीन वर्षों में कंपनी के विस्तार योजना से अतिरिक्त 250 नौकरियां सृजित होंगी और राज्य के जीडीपी में 350 करोड़ रुपये का और योगदान होगा। उन्होंने कहा कि भारी इस्पात से लेकर बैलिस्टिक सुरक्षा तक, एटमास्टको लिमिटेड न केवल विकास कर रही है बल्कि भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने में भी योगदान दे रही है।
उद्घाटन समारोह में संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंग, आईजी अभिषेक शांडिल्य, एसपी विजय अग्रवाल, एटमास्टको डिफेंस सिस्टम्स के डायरेक्टर विजय चंदर अय्यर, एमडी स्वामीनाथन, सचिव सीआर प्रसन्ना और ग्रुप सीईओ जी चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में कंपनी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।