छत्तीसगढ़

CG Tourism : मलनिया डेम में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ, पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर मिलेगा रोजगार

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मलनिया डेम जलाशय के बीच निर्मित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। वे 26 जनवरी को गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। जिला प्रवास के दौरान उन्होंने गौरेला विकासखंड के देवरगांव के समीप स्थित इस नए पर्यटन आकर्षण का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने जलाशय में नौकायन का आनंद भी लिया और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधाओं का अवलोकन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जीपीएम जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और यहां पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों के विकास और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पर्यटन समितियों के माध्यम से स्थलों का रखरखाव और संचालन किया जा रहा है, जिससे न केवल व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से छोटे व्यवसाय, हस्तशिल्प, खाद्य सेवाएं और परिवहन जैसे क्षेत्रों में भी आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं। मलनिया डेम में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की शुरुआत से पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा और जिले की पहचान राज्य स्तर पर और मजबूत होगी।

मलनिया जलाशय में मत्स्य पालन विभाग द्वारा एक्वा कल्चर का संचालन भी किया जा रहा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यहां नौकायन के साथ कैंटीन सुविधा शुरू होने से आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में जलाशय में आठ-आठ सीटर की तीन मोटर बोट और एक शिकारा बोट उपलब्ध हैं, जिनका लाभ पर्यटक उठा सकते हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पवन पैकर, भंवर सिंह गोवास, नंदनी आर्मो, जनपद अध्यक्ष गौरेला शिवनाथ बघेल, नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, एसडीएम पेंड्रारोड विक्रांत कुमार अंचल, जनपद सीईओ गौरेला शुभा मिश्रा, पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ. राहुल गौतम, गणमान्य नागरिक बृजलाल राठौर, लालजी यादव, नीरज जैन, राकेश चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button