राजधानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, राज्यपाल रमेन डेका ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड की ली सलामी

रायपुर: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में उत्साह और देशभक्ति के वातावरण के बीच मुख्य समारोह आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव विकास शील तथा पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आकर्षक परेड और अनुशासित टुकड़ियों ने राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन दिवस हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करते हुए अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा और हमारे संवैधानिक मूल्यों की समृद्ध विरासत का प्रतीक है।
समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में राजधानीवासियों ने पूरे उल्लास और गौरव के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।