छत्तीसगढ़: नक्सली हमले के बावजूद प्रचार कर रहे CM भूपेश बघेल को भाजपा ने घेरा, अमित शाह ने रद्द किए कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal attack) का नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर (Bijapur Naxal attack) में शनिवार शाम नक्सलियों ने 700 से अधिक सुरक्षाबलों को घेरकर उन पर हमला कर दिया। नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और कई जवान अब भी लापता हैं। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए हुए हैं। असम में प्रचार खत्म कर रविवार शाम तक राज्य लौटेंगे। वहीं असम में प्रचार करने गए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसे लेकर असम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इकाई ने बघेल को घेरा है।
असम चुनाव में भाजपा के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह असम चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे, लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के चलते अपने चुनाव प्रचार अभियान के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए। असम में रविवार को तीन में से एक रैली को संबोधित कर अमित शाह दिल्ली लौट रहे हैं। बाकी की दो रैलियां उन्होंने रद्द कर दीं।
डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) Tweeted:
गृहमंत्री @AmitShah कीअसम में दो रैलियां रद्द; छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के मद्देनज़र दौरा बीच में छोड़कर आ रहे हैं दिल्ली
#Chhattisgarh #NaxalAttack https://t.co/LNFEvzJbf5 https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1378642685301432320?s=20
बघेल सरकारी मशीनरी का कर रहे दुरुपयोग
BJP slams Baghel for continuing campaign in Assam despite Naxal attack in Chhattisgarh
Read @ANI Story | https://t.co/gIloUip9wK pic.twitter.com/YQKXXQeQrI
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2021
भाजपा नेता ने कहा कि जब कई सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अभी लापता हैं। इस दौरान भी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वह सरकारी कर्मचारियों के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।