गुप्तचर विशेष

अजब-गजब! यहां ‘हनुमान जी’ ने चुना जिला पंचायत का सदस्य, जानिए कैसे?

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के कई अवतार देखने को मिल रहे हैं। कहीं प्रत्याशी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं तो कहीं आपसी मंजूरी से भी जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जा रहा है। इस बीच राजधानी भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का चयन भगवान हनुमान ने किया।  Panchayat Election

दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की फंदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 से जिला सदस्य के लिए 3 व्यक्तियों ने नामांकन फॉर्म भरा था। आज नाम वापसी के अंतिम दिन 2 व्यक्तियों को पीछे हटने पर मंजूरी बनी। किन्तु कौन बैठेगा और कौन निर्विरोध निर्वाचित होगा, इसका फैसला करने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली गई।

READ MORE: Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, कारगिल युद्ध के समय थे PAK के आर्मी चीफ

वही प्रत्याशी का चयन भगवान हनुमान के भरोसे छोड़ दिया गया। मंदिर में तीनों के नाम की पर्ची डाली गई। तत्पश्चात, एक पर्ची निकली तथा उसे उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। हनुमान मंदिर में पर्ची निकाली गई तब उसमें बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर का नाम था। तथा वहां मौजूद सभी लोग हंसी खुशी प्रत्याशी को लेकर राजी हो गए। तथा इसी अनोखे तरीके से फंदा जिला पंचायत के वार्ड नंबर 12 से लाल सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button