IPL2021: पोंटिंग का बड़ा बयान, दिल्ली कैपिटल्स में स्टीव स्मिथ का स्थान सुरक्षित नहीं….
नई दिल्ली| दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ को भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया हो लेकिन उनके कोच पोंटिंग के कथन पर नजर डाली जाए तो लगता है कि टीम प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन में उनका स्थान बनाना ही मुश्किल हो रहा है।
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को नीलामी में बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले स्मिथ को इस साल की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि स्मिथ का साथ होना टीम को फायदा पहुंचाएगा।
पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि जिस फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से उन्होंने इतने लंबे समय तक खेला उनके द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब इस साल भूख और भी बढ़ी होगी। अगर उनको हमारे साथ खेलने का मौका मिलता है तो मुझे पक्का यकीन है वह टॉप तीन में ही बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, मैं दोबारा से कह दूं कि अगर उनको मौका मिला तो। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि उनका यह साल हमारे साथ काफी अच्छा होने वाला है।
मैंने उनके साथ कुछ दिन पहले ही मुलाकात की थी और वह इस सीजन में मैदान पर अच्छा खेल दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक बात यह भी है कि अगले साल फिर से नीलामी होनी है, अगर उन्होंने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर इसके बाद होने वाली नीलामी में उनके नाम की बोली ऊंची लगेगी।
वह हमारी टीम का हिस्सा हैं यह बहुत ही अच्छी बात है। जैसा कि मैंने कहा, अगर उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाता है तो भी उनके जैसे खिलाड़ी का टीम के साथ होना जिनके पास टी20 क्रिकेट का इतना अच्छा अनुभव है हमारी टीम के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा। मैं तो उनके साथ एक बार फिर से काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं।