शराब पीने वाले लोगों को कोरोना का खतरा ज्यादा है। ऐसे लोगों के शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर हो जाती है जिसके कारण सामान्य लोगों की अपेक्षा नियमित शराब पीने वाले ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। इनके अस्पताल में भर्ती होने पर स्टेराइड अथवा अन्य दवाओं की डोज ज्यादा देनी पड़ती है । इनका इम्यून सिस्टम कमजोर होने से यह समस्या आ रही है।
जहरीले रसायन की वजह से इनके शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट की कमी हो जाती है। इससे प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है। ऐसे मरीजों को ICU में संभालने के लिए पल-पल की स्थितियों पर नजर रखनी पड़ती है और अतिरिक्त सजगता बरतनी पड़ती है। साथ ही ऐसे मरीजों की दवाई की डोज बढ़ानी पड़ती है जिसकी मुख्य वजह एक तरफ संक्रमण रोकने की चुनौती होती है तो दूसरी तरफ मरीज का इम्युन सिस्टम नियंत्रित रखना पड़ता है।
शराब पीने वालों को है कोरोना का खतरा ज्यादा
शराब अथवा अन्य मादक पदार्थ से शरीर में जाने वाला टॉक्सिन (toxin) लिवर को प्रभावित करता है। इससे इम्युनिटी लेवल तेजी से गिरती है। यह lungs और ऊपरी श्वसन तंत्र के इम्यून सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है। शरीर में जब टॉक्सिन(Toxin) पहुंचता है तो हमारे शरीर की Cells में संकीर्णता आती है।
यह माइटोकॉन्ड्रिया(Mitochondria) तक को नुकसान पहुंचाता है। जहरीले रसायन की वजह से शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट की कमी हो जाती है। इससे प्रतिरक्षा(Immunity) तंत्र कमजोर होता है। ऐसे मरीजों को ICU में संभालने के लिए पल-पल की स्थितियों पर नजर रखनी पड़ती है और अतिरिक्त सजगता बरतनी पड़ती है। साथ ही स्थितियों के हिसाब से दवाओं की डोज भी बढ़ानी पड़ती है।
Back to top button