श्रीनगर। सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई वीडियो सुर्खियां बटोर ही लेता है। इन दिनों एक शिक्षक द्वारा कोचिंग सेंटर में एक छात्र को बार-बार थप्पड़ मारने की घटना का बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया की दुनिया हिला दी है।यही वजह है कि चारों ओर इस वीडियो की चर्चा हो रही है। इस वीडियो ने कश्मीर में इस कदर कोहराम मचाया कि जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर को समन जारी कर दिया है।
इस वीडियो में फैयाज अहमद वागए के रूप में पहचाने जाने वाले शिक्षक छात्र को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक शिक्षक ने छात्र को कम से कम 18 थप्पड़ जड़े।
श्रीनगर स्थित होप क्लासेस का यह वीडियो सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्रा ने शिक्षक से किसी बात को लेकर इजाजत नहीं मांगी थी लेकिन इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर रईस हुसैन ने कहा, “हमने घटना को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।” वहीं ये भी कहा गया है, “इस भयावह कार्रवाई से लोकल लोगों में भारी आक्रोश पनप गया है जिसका असर छात्रों पर भी पड़ सकता है।”
श्रीनगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दोषी शिक्षक और संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश की है। इस मामले से संबंधित शिक्षक ने लोकल मीडिया को बताया कि वह छात्र का भला चाहता था लेकिन मैंने अपना नियंत्रण खो दिया और गलती से उसे इस तरह थप्पड़ मार दिया”
हालांकि इस मामले के उजागर होने के बाद कोचिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने भी इस घटना पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
लोकल लोगों ने शिक्षक के साथ-साथ कोचिंग सेंटर एसोसिएशन के खिलाफ भी कड़ी नाराजगी जताई।