दंतेवाड़ा: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा साहू लॉकडाउन में कर रही ड्यूटी
दंतेवाड़ा: दंतेश्वरी महिला कमांडो की DSP शिल्पा साहू सड़क पर उतरकर लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने वालों को घरों में रहने की सलाह दे रही है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या नया है. लगभग सभी पुलिसकर्मी इस समय पैदल मार्च कर लोगों को यही सलाह दे रहे है. दरअसल खास बात ये है कि DSP शिल्पा साहू इस समय 5 महीने की गर्भवती है. जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए था उस समय वो सड़क पर अपनी ड्यूटी कर लोगों को जागरूक कर रही है.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 13834 नए कोरोना मरीज, 165 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को 13,834 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,815 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,29,000 पहुंच गई है.
सब्जी मंडी के चबूतरों पर छत्तीसगढ़ में हो रहा तर्पण, दो मासूम बेटियों ने किया पिंडदान
रायपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां लगातार मृतकों की संख्या बढ़ रही है. यही वजह है कि अभनपुर के नवापारा में पिंडदान करने वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं. यहां महानदी के तट पर जगह कम पड़ गई जिसके बाद पास के सब्जी बाजार के चबूतरों को तर्पण और क्रियाक्रम के काम के लिए दिया गया है. इस बीच अपने पिता का पिंडदान करने पहुंची दो बेटियों को देखकर हर किसी की आंख भर आई. दुर्ग की रहने वाली इन बहनों से कोरोना ने पिता का साया छीन लिया.
कोंडागांव में 20 से 26 अप्रैल तक जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
कोंडागांव में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए 20 अप्रैल को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. कोंडगांव कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि, लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.
CM केयर फंड पर छत्तीसगढ़ में राजनीति, एक दूसरे पर आरोप शुरू
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री सहायता कोष (CM Care Fund) को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सरकार से पिछले साल मिली दान की राशि का उपयोग ना करने पर सवाल उठाया है. वहीं कांग्रेस ने पीएम रिलीफ फंड से मदद न मिलने पर सवाल उठाए हैं.
शर्मसार इंसानियत: पति की लाश के पास प्लेटफार्म पर घंटों बैठी रही महिला, कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद
महासमुंद रेलवे स्टेशन में एक शख्स अचानक बेसुध होकर गिर गया. उसकी पत्नी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उठा नहीं पाई. पति की मौत हो चुकी थी, पत्नी ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई. कोरोना के डर से किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. बेबसी और मजबूरी में महिला 4 घंटे से ज्यादा अपने पति की लाश को लेकर वहीं स्टेशन पर बैठी रही.
HEROS: दोस्त की कार को एबुलेंस बनाया, फ्री में कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण (corona virus) तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कोरोना मरीजों (corona patient) को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस (ambulance) तक नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रायपुर के दो युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर कोविड पेशेंट को अस्पताल (covid hospital) पहुंचाने का काम कर रहे हैं. फेमस रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू ने अपनी कार को एंबुलेंस में बदल दिया है. इसी कार से दो युवा अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों को घर से अस्पताल और हॉस्पिटल से घर पहुंचा रहे हैं.
जशपुर के कोविड 19 अस्पताल में गूंजी किलकारी, दो बेटियों का हुआ जन्म
एक ओर कोरोना ने जहां हाहाकार मचा रखा है. वहीं जशपुर से एक राहत भरी खबर आई है. यहां के जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दो बच्चियों को जन्म दिया है. दोनों बच्चियां स्वस्थ है.
अष्टमी में इस विधि से करें भगवती महागौरी की पूजा
आज नवरात्र का आठवां दिन है. नवरात्र के आठवें दिन भगवती महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.
Back to top button