छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

हमारे चाचा मेयर है.. गाडी में फर्जी नंबर प्लेट लटकाकर घूम रहा भतीजा, भाजपा ने कहा जवाब दें ढेबर 

रायपुर। राजधानी में जानलेवा कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह है। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शहर में बिना मास्क लगाए घूमते और पुलिस के रोकने पर उन्हें धमकाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था की राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे के ऊपर एक और आरोप लग रहे है, दरअसल शोएब ढेबर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रायपुर के जयस्तंभ चौक में पुलिस वालों को सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे था उस वीडियो में दिख रही स्कूटी के नंबर पर अब विवाद शुरू हो गया है। गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने इस पूरे मामले को फर्जीवाड़ा बताया है।

आखिर है क्या पूरा मामला

वायरल हुए वीडियो में देख रही स्कूटी TVS कंपनी की है लेकिन जब गाड़ी के नंबर CG04DR8026 की तहकीकात की गई तो पता चला यह गाड़ी एक्टिवा कंपनी की होनी चाहिए थी। भाजपा ने इसे गोलमाल बताते हुए मेयर के रसूख का गलत इस्तेमाल बताया है। भाजपा यह भी कहा है कि अब देखना होगा रायपुर के महापौर ढेबर अपने भतीजे के इस कारनामे पर क्या जवाब देते हैं। और पुलिस इसपर क्या एक्शन लेगी।

बहस करते रही पुलिस

मास्क मामले में रोकने के बाद अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है , निगम ने एक नहीं दो चालान काटे है एक पांच रूपये और एक 500 रूपये का। पुलिस ने अब तक गाडी के गलत नंबर प्लेट पर कोई जानकारी देने से बच रही है। आखिर गलत नंबर प्लेट क्यों ? पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई ? आखिर कब तक शहर में चलते रहेगा ऐसा गुंडाराज ? ऐसे सब पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button