UP में एक और कद्दावर मंत्री ने कोरोना से तोड़ा दम, 73 साल की उम्र में पूर्व क्रिकेटर का निधन
Chetan Chauhan Death News: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद Chetan Chauhan को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। Chetan Chauhan किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। चेतना चौहान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि आज दिन में ही उनके रिश्तेदार मुकुल ने बताया था कि Chetan Chauhan की की तबीयत में सुधार है। बता दें, चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे।
फरवरी 2020 में कहा था, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के पक्ष में नहीं
Chetan Chauhan ने इसी साल फरवरी में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी हालात ऐसे नहीं हैं कि क्रिकेट रिश्तों की बहाली हो जाए। ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए। दरअसल Chetan Chauhan से तब युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी की इच्छा को लेकर सवाल किया गया था। Chetan Chauhan ने कहा था- पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। वहां खेलना खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी रिस्क लेने जैसा है। ऐसे में जब तक माकूल स्थिति ना हो जाए, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज करना ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद चरम पर है और आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं। जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं हो सकते।